India Ground Report

Baghpat : विनित हत्याकांड में महिला सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

बागपत : जिले की बिनौली पुलिस ने शनिवार को दो हत्यारोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एक महिला भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई है।

बिनोली थाना क्षेत्र के खपराना निवासी महेश ने 15 अक्टूबर को थाने पर अपने बेटे विनित की खेत से गायब होने की सूचना दी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में खपराना निवासी सोनू व मुजफफरनगर निवासी रोबिन का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हिण्डन नदी से विनित का शव बरामद किया है। हत्या के आरोप में एक महिला काजल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विनित को सोनू और काजल की दोस्ती के बारे में जानकारी हो गयी थी। जिसके बाद सोनू ने अपने दोस्त रोबिन व काजल के साथ मिलकर विनित की हत्या की योजना बनायी। विनित को खेत पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव मोटरसाईकिल पर रखकर हिंण्डन नदी में डाल दिया।

Exit mobile version