India Ground Report

Baghpat: बागपत में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से 21 लोग बीमार

Baghpat

बागपत :(Baghpat) बागपत जिले में भंडारे (Bhandare in Baghpat district) में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम को बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में हुई। उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चों समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है। इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि गांव में मुनादी करा दी गई है कि अगर विषाक्त भोजन के सेवन से किसी की भी तबीयत खराब होती है, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

Exit mobile version