India Ground Report

BADLAPUR : बदलापुर की खुली गटर के चेंबर दे रहे हैं मौत को दावत

बदलापुर : बदलापुर नपा प्रशासन की अनदेखी के चलते बदलापुर शहर के खुले भूमिगत गटर के खुले, टूटे चेंबर मौत को दावत दे रहे हैं। टूटे चेंबर के लिए शहर के जागरूक लोग नपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग को जबाबदेही बता रहे हैं। बदलापुर शहर को साफ-सुथरा , शुद्ध हवा व रहने के अनुकूल वातावरण मान कर काफी बड़ी संख्या में रहने के लिए लोग पसंद कर रहे हैं, परंतु बदलापुर में विगत मई 2020 से कोरोना महामारी और उसके बाद शिवसेना में पड़ी फुट के कारण चुनाव नहीं हो सका हैं। इस कारण प्रशासक व मुख्याधिकारी राज चल रहा है। जन प्रतिनिधि न होने के कारण बदलापुर में प्रशासन का राज शुरू है। बदलापुर रेलवे स्टेशन के पूर्व व पश्चिम के स्कायवाक की सीढ़ियों पर लगी लादीयां या फिर सड़कों के किनारे भूमिगत नालियों पर बनाए गए पदचारी पथ के चेंबर टूट गए हैं । कही-कही पर आने-जाने के रास्ते धस गए हैं, जिसमें गिरकर बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। बदलापुर पूर्व कात्रप परिसर में स्थित वात्सल्य अस्पताल के पीछे शिवसमर्थ व्यायामशाला है। उसके सामने, न्यू अनंत छाया सोसायटी के बगल व विनायक दर्शन सोसायटी के बगल की सड़क जहां धस गयी है, वहीं पर चेंबर भी छतिग्रस्त हो गया है। इसी प्रकार से बदलापुर के कई जगह के चेंबर मौत को दावत देते देखे जा सकते हैं।
बदलापुर नपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग के उपअभियंता संजय कुंभार ने बताया कि स्कायवाक व भूमिगत नालियों के टूटे चेंबर के विषय में उन तक किसी ने शिकायत नहीं किया है। शहर में कितने चेंबर टूटे हैं । इसकी कोई जानकारी उनके पास नही हैं। शिकायत मिलने पर सार्वजनिक निर्माण से संबंधित कार्यो की मरम्मत कर दी जाएगी।

Exit mobile version