India Ground Report

Ayodhya : पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली

अयोध्या : (Ayodhya) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian cricketer Virat Kohli) रविवार को पत्नी अनुष्का शर्मा (wife Anushka Sharma) संग अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन किए और फिर हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर पर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। विराट इससे पहले पत्नी संग वृंदावन भी पहुंचे थे और वहां संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था।

हनुमानगढ़ी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Hanumangarhi, Virat Kohli and Anushka Sharma) को वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने दर्शन-पूजन कराया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाया और टीका लगाया। विराट-अनुष्का के पूजा-अर्चना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्शन के दौरान स्टार कपल ने मीडिया से दूरी बनाई रखी।

इसके अलावा कपल ने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास (successor of Mahant Gyan Das of Hanumangarhi) के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की।

आईपीएल में व्यस्त कोहली

फिलहाल विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में व्यस्त हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम को अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार यानी 27 मई को खेलना है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है।कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 548 रन बनाए हैं। उनका औसत 60.89 का रहा है। वह अपनी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने की कोशिश करेंगे।

इसी महीने टेस्ट को कहा अलविदा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Former Indian team captain and star batsman Virat Kohli) ने इसी महीने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी। विराट टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वह केवल वनडे फार्मेट ही खेलते नजर आएंगे।

विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। टेस्ट में विराट के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

Exit mobile version