अयोध्या : उप निदेशक सूचना अयोध्या मंडल एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन/प्रभारी विधानसभा प्रेस रूम लखनऊ डॉ० मुरलीधर सिंह (शास्त्री) द्वारा लिखित ’अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ नामक पुस्तक के तृतीय संस्करण का विमोचन सोमवार को “गुरू व्यास पूर्णिमा“ के अवसर पर मंडलीय सूचना कार्यालय में पत्रकारों एवं कार्मिकों की उपस्थिति किया गया।
विमोचन के अवसर पर सूचना विभाग के अधीनस्थ कार्मिक, सहित गणमान्य व्यक्ति एवं साधु संत व राम भक्त उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में सबसे सक्रिय भूमिका अरुण कुमार जग्गी की रही, जो प्रिन्टिंग प्रेस के संचालक हैं।
पुस्तक के तृतीय संस्करण में महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें मॉडर्न पूजा पद्धति के विशेष अंक, योगभ्यास, महत्वपूर्ण आरती, स्त्रोत आदि के साथ साथ इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी की जन्मकुंडली का वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है, जिसमें योगी जी को मोदी जी का नैसर्गिक उत्तराधिकारी बताया गया है।
उन्होंने बताया किइसके साथ ही इस पुस्तक में अयोध्या में श्री राम लला मंदिर का लोकार्पण 17 जनवरी से 24 जनवरी 2024 में होने को केंद्र बताते हुए अयोध्या के विकास हेतु अयोध्या विकास विजन 2047 के नाम पर मुख्यमंत्री की नियमित समीक्षा एवं कार्यवाही दी गयी है। इस तृतीय संस्करण में द्वितीय संस्करण के लिए विलम्ब से प्राप्त महानुभावो के संदेशो को जोड़ा गया है।