India Ground Report

Ayodhya : 131 मठ मंदिरों व सभी वार्डों में लगाई जाएंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें

-1500 सोलर स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगी श्रीराम की अयोध्या

-योगी सरकार ने जारी किया ढाई करोड़ का बजट, एक महीने में पूरा हो जाएगा काम

अयोध्या : जहां एक तरफ प्रभु श्रीराम की नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है, वहीं योगी सरकार अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी के रूप में बनाने में जुटी है। प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है। इससे पूर्व अयोध्या के मठ-मंदिरों व अयोध्या धाम के सभी वार्डों को सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाया जाएगा। योगी सरकार ने इस कार्य के लिए यूपी नेडा को ढाई करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया है।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या धाम को सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाने की योजना तैयार मूर्त रूप लेने जा रही है। अयोध्या के 131 मठ मंदिरों व सभी वार्डों में 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि दिल्ली की कम्पनी के.एल.के को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का शुभारंभ सात नवंबर को होगा। एक माह में सभी 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएंगी।

इन मठ मंदिरों में लगनी है सोलर स्ट्रीट लाइटें

अयोध्या धाम के रामसेवक पुरम, भरत आश्रम, राम धाम आश्रम, 11 मुखी हनुमान मंदिर, श्याम सदन, मौनी माझा आश्रम, जगन्नाथ मंदिर, राम कचहरी मंदिर, करुणा निधान भवन, कनक भवन, वेद मंदिर, सद्गुरू सदन, हनुमंत निवास, बधाई भवन, बड़ी कुटी प्रमोद वन, विअहुती भवन, रामायणी जी कुटिया, पागल दास जी मृदंग आश्रम, सीता निवास प्रमोदवन, हनुमानगढ़, कनक महल, जानकी घाट, परमहंस आश्रम, लोटनी भवानी मंदिर तुलसी नगर, बाटी बाबा आश्रम, श्री राम दूत आश्रम, राम वल्लभा कुंज जानकी घाट सहित 131 मठ मंदिरों व वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

Exit mobile version