India Ground Report

Ayodhya : रामलला का दर्शन पाकर अभिभूत हुआ मन : रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत ने रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन किया

अयोध्या : अभिनेता रजनीकांत अपनी धार्मिक यात्रा के तहत रविवार को रामनगरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में माथा टेका। तत्पश्चात श्रीरामजन्मभूमि परिसर में अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

सिने स्टार रजनीकांत ने कहा कि बहुत वर्षों से अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई। रामलला का दर्शन पाकर मन अभिभूत है। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य देकर प्रसन्नता हुई है। प्रभु ने चाहा तो मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद पुन: यहां आकर दर्शन-पूजन करुंगा।

इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा सहित टाटा कंसल्टेंसी के मैनेजर विनोद शुक्ल व रामशंकर ने अभिनेता को मंदिर का प्रारूप देकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। दर्शन-पूजन के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version