Ayodhya : अमिताभ बच्चन ने रामलला के किए दर्शन

0
270

अयोध्या : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किए। अयोध्या में विगत 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह उनका दूसरा दौरा है।

अमिताभ मुंबई से सीधे अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जाकर रामलला की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय भी मौजूद रहे। बच्चन ने रामलला के चरणों में सोने की एक माला अर्पित की। इस अवसर पर वह सफेद कुर्ता और पीली सादरी पहने हुए थे।

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगों ने मंदिर प्रांगण में उन्हें रामनामा पहनाकर स्वागत किया और मंदिर में उपस्थित पुजारी ने तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।