India Ground Report

Assam : पुलिस ने 224 करोड़ से अधिक के जब्त मादक पदार्थों को किया नष्ट

करीमगंज : (Karimganj) जिले में पुलिस ने बड़े पैमाने पर जब्त किये गये मादक पदार्थों को वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया। सोमवार को पुलिस ने 224 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थों को आग के हवाले कर दिया है। इनमें 25 किलो 771 ग्राम हेरोइन भी थी, जिसका बाजार मूल्य करीब 52 करोड़ रुपये था।

करीमगंज के जूनिटिला स्थित पुलिस छावनी के खुले इलाके में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ अधिकारियों और ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में 52 करोड़ रुपये की 25 किलो 771 ग्राम हेरोइन, 60 करोड़ रुपये 12 लाख याबा टैबलेट, 109 करोड़ रुपये का 22 हजार किग्रा गांजा को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा 3 करोड़ रुपये के 43 हजार से अधिक कफ सिरप भी नष्ट किए गए।

उल्लेखनीय है कि करीमगंज पुलिस ने विभिन्न थाना पुलिस थानों में दर्ज 112 मामलों के तहत करीब 224 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गये थे। इससे पहले जुलाई 2022 में करीमगंज पुलिस ने लगभग 60 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया था, जबकि दिसंबर, 2021 में लगभग 43 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया था।

Exit mobile version