India Ground Report

Araria: जोगबनी से सिलीगुड़ी चलने वाली ट्रेन 13 जुलाई तक रद्द

अररिया:(Araria) जोगबनी से सिलीगुड़ी चलने वाली ट्रेन (Train running to Siliguri) संख्या 15723 और 15724 को 13 जुलाई तक रद्द कर दी गई है।पहले 7 जुलाई तक यह ट्रेन रद्द थी लेकिन पुनः शनिवार को एनएफ रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर 8 जुलाई से 13 जुलाई तक जोगबनी सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस अप एंड डाउन संख्या 15723 और 15724 को रद्द कर दी गई है।

लगातार हो रही बारिश के कारण सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम में आ रही तकनीकी खराबी के मद्देनजर कई ट्रेनों के साथ जोगबनी से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम में आ रही तकनीकी खराबी के कारण मुख्य लाइन में ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ रहा है।जिसको लेकर यह निर्णय लिए गया है।

Exit mobile version