अररिया:(Araria) अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस चौक के पास शनिवार की देर रात दूध लाने जा रहे युवक को पूर्व विवाद में तेज धारदार चाकू से सर में प्रहार कर हमलावरों ने घायल कर दिया।जिसे गंभीर हालत में घायल अवस्था में रात में ही अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने रात में युवक का इलाज किया और तेज धारदार चाकू से हमला करने के कारण सर का नस फट जाने की बात करते हुए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी।वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से संबंधित थाना को ऑडी स्लिप भेज सूचना दे दी है।घायल युवक आरएस ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या तीन के रहने वाले राम प्रसाद साह का पुत्र मोनू कुमार बताया जाता है।घायल युवक ने बताया कि शनिवार की रात को दूध लाने के लिए बाजार जा रहा था।इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस चौक के समीप रतन कुमार सहित तीन से चार की संख्या में हमलावर पहले से घात लगाए हुए था।जो अचानक मारपीट करने लगा और इसी क्रम में रतन कुमार ने तेज धारदार हथियार चाकू से सर में प्रहार कर दिया।जिससे गंभीर अवस्था में घायल होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा और इस दौरान सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए।जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से वह सदर अस्पताल पहुंचा,जहां उनका इलाज किया जा रहा है।परिजनों ने उपचार के बाद मामले में आरएस ओपी थानाध्यक्ष को आवेदन देने की बात कही।
