spot_img
HomeArariaAraria : सरे सेमीफाइनल में कटिहार ने बांका को 5 विकेट से...

Araria : सरे सेमीफाइनल में कटिहार ने बांका को 5 विकेट से हराया

अररिया : फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में खेला जा रहा एएसआर कप सीजन पांच के फाइनल में भागलपुर का मुकाबला रविवार को कटिहार से होगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को बांका और कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार की टीम ने बांका को 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंचे।

शुक्रवार को खेले गए मैच में कटिहार की टीम टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांका के टीम का प्रदर्शन शुरुआती दौर में काफी निराशाजनक रहा।उनके एक रन पर दो विकेट और 15 रन पर चार विकेट गिर गए। लेकिन सोनू यादव के 32 गेंद पर बनाए गए 50 रन, बिहारी लाल शर्मा के 15 गेंद पर बनाए गए 20 रन और रवि झा के 14 गेंद पर बनाए गए 19 रन के बदौलत बांका की टीम 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट होकर महज 117 रन ही बना पाई।

कटिहार की ओर से गेंदबाज साजन स्टार्क ने 36 रन देखकर 3, अमित मंडल ने छोड़ना देकर 2, गोरा पंजाब ने 17 रन देकर 2 और नवीन सिंह ने 17 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य 118 रन को लेकर उतरी कटिहार की टीम ने 16.2 ओवर में ही अपने 5 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए। कटिहार की ओर से अल्तमस ने 22 गेंद पर 41,आकाश सिंह ने 30 गेंद पर 33, सूरज ने 17 गेंद पर 24 और अबरार के 6 गेंद पर 10 रन का योगदान अपने टीम को दिया। माता की ओर से अनिकेत बनिया ने 15 रन देकर 2 और बलवीर सिंह,चीनी गुज्जर,कुंदन राय ने एक-एक विकेट लिए।

मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड संयुक्त रूप से कटिहार के गोरा पंजाब और बांका के सोनू यादव को दिया गया। फाइनल मुकाबला रविवार को भागलपुर और कटिहार के बीच खेला जाएगा।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर