India Ground Report

Araria: नेपाल निर्मित शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

अररिया :(Araria) जिले की कुआड़ी ओपी थाना पुलिस (Kuadi OP police station) ने एक शराब कारोबारी को नेपाल निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि गिरफ्तार कारोबारी को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्साकांटा के कमलदाहा के वार्ड संख्या 3 के रहने वाले मो.कायम शराब का अवैध कारोबार करता है।नेपाल से तस्करी कर शराब लाकर गांव में ऊंची कीमतों में शराब बिक्री करने का काम करता है।सूचना के सत्यापन को लेकर जब कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी की तो मो. कायम को 20 बोतल नेपाल निर्मित शराब करीबन छह लीटर के साथ रंगेहाथ पकड़ा।

Exit mobile version