India Ground Report

Araria: बाइक सवार को हाइवा ने मारी टक्कर,दादा की मौत, पोता गंभीर

अररिया :(Araria) अररिया नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक के समीप गुरुवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिसमे बाइक पर सवार दादा की मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल पोते को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पोता को समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने परिजन के साथ घायल दादा और पोता को आनन फानन में अररिया सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दादा को मृत घोषित कर दिया।जबकि पोता को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर किया गया।

मृतक बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अंर्तगत रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के डमहैली गांव के वार्ड संख्या तीन के रहने वाले 75 वर्षीय मो.इस्माइल है।जबकि गंभीर रूप से घायल पोता की शिनाख्त मो.फिरोज के रूप में की गई है।

घटना की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दादा और पोता किराना दुकान से सामान लेने के लिए बाइक से निकले थे।इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।हाइवा ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को धक्का मारकर फरार हो गया।

Exit mobile version