India Ground Report

Araria: राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर निकली जागरूकता रैली

अररिया:(Araria) अररिया अनुमंडल प्रशासन की ओर से समाज सुधारक राजा राम मोहन राय (Raja Ram Mohan Roy) की 250वीं जयंती के मौके पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता रैली अनुमंडल लाइब्रेरी परिसर से निकाली गई।जिसमे विभिन्न स्कूलों के चार सौ से अधिक बच्चों सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।रैली को सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की तस्वीर पर मौजूद अधिकारियों और लोगों ने फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।बिहार सरकार की ओर से मिले निर्देश के आलोक में अनुमंडल प्रशासन के पहल पर यह रैली निकाली गई।

मौके पर मौजूद सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि रैली में चार सौ से अधिक बच्चे रैली में शामिल हुए और इस रैली के आयोजन के पीछे का उद्देश्य राजा राम मोहन राय के द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों से समाज को अवगत कराना है।उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण और समाज सुधार को लेकर उनकी और से किए गए प्रयास आज भी प्रासंगिक है।समाज सुधारक के रूप में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले राजा राममोहन राय सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों में शीर्ष पर हैं।उनकी और से किए गए प्रयास को अवगत कराने के लिए बिहार सरकार की ओर से मिले निर्देश के आलोक में जागरूकता रैली निकाली गई और इसमें शामिल स्कूली बच्चियां हाथों में समाज सुधार को लेकर जागरूकता वाली तख्तियां पकड़ी हुई थी।साथ ही नारे लगा रहे थे।

Exit mobile version