India Ground Report

Amstelveen : एफआईएच हॉकी प्रो लीग: अर्जेंटीना के हाथों भारत की 1-2 से करीबी हार, जुगराज सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन

खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
एम्स्टलवीन : (Amstelveen)
एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 (FIH Hockey Pro League 2024-25) के एक रोमांचक मुकाबले में भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ 1-2 से करीबी हार का सामना करना पड़ा। एम्स्टलवीन के वेगेनर हॉकी स्टेडियम (Wegener Hockey Stadium in Amstelveen) में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए जुगराज सिंह ने चौथे मिनट में गोल किया, जबकि अर्जेंटीना की ओर से टोमास डोमेने ने नौवें और 49वें मिनट में दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में भारत के नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह (India’s regular captain Harmanpreet Singh) अंगुली में चोट के कारण नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक सिंह ने टीम की अगुवाई की।

अर्जेंटीना ने मैच की शुरुआत आक्रामक शैली और ज्यादा गेंद नियंत्रण के साथ की, लेकिन भारत ने भी शानदार जवाब दिया। चौथे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जुगराज सिंह ने दमदार ड्रैग फ्लिक से गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। अर्जेंटीना ने जल्द ही बराबरी का प्रयास किया और तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर टोमास डोमेने ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने तेज हमले किए लेकिन गोलकीपरों की सतर्कता के चलते स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारत की रक्षापंक्ति और अर्जेंटीना के गोलकीपर टॉमस सैंटियागो ने अहम बचाव किए, जिससे हाफटाइम तक स्कोर 1-1 बना रहा।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने संयमित खेल दिखाया और गेंद पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की। मिडफील्ड में ज्यादातर खेल हुआ, जिससे कोई टीम गोल करने का स्पष्ट मौका नहीं बना सकी।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में अर्जेंटीना ने आक्रामक तेवर अपनाए और दबाव बनाते हुए 49वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर टोमास डोमेने ने दूसरा गोल किया। भारत ने इसके बाद लंबी पासिंग रणनीति से बराबरी का प्रयास किया, लेकिन अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति मजबूती से डटी रही।
मैच के अंतिम मिनटों में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, लेकिन जुगराज सिंह का शॉट गोलकीपर टॉमस सैंटियागो ने शानदार तरीके से रोक लिया और भारत की वापसी की उम्मीदें वहीं थम गईं।

इस हार के बाद भारत 12 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला 14 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
वहीं, मैच की शुरुआत से पहले भारत और अर्जेंटीना दोनों टीमों ने अहमदाबाद में आज हुए एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा।

Exit mobile version