India Ground Report

AMBERNATH : म्हारल, वरप, काम्बा रोड की एक लाइन शुरु..
स्थानीय लोगों ने उद्घाटन करके रास्ते का लोकार्पण किया

अंबरनाथ : म्हारल, वरप, काम्बा गांव और मुरबाड रोड के रहवासियों, वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों को जिस रोड के कारण पिछले 2 सालों से परेशानी झेलनी पड़ रहे थी। उपर्युक्त परिसर में वाहन दुर्घटना में कई मौत हुई। कइयों ने अपने शरीर के अनमोल अंग गवा दिए। इस कारण कई आंदोलन हुए, स्थानीय लोगों द्वारा चक्काजाम आंदोलन भी 16 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था। इस कार्य में सेक्रेट हर्ट जैसे विद्यालय की प्रमुख भूमिका रही। सड़क समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा हुई। सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे मिलने को तैयार हुए। ठेकेदार को काली सूची में डाला गया और एक नए ठेकेदार नियुक्त कर उसके द्वारा काम में तेजी लाने का वादा मिला। 22 जनवरी तक आंदोलन स्थगित किया गया। आंदोलनकर्ताओं द्वारा चेतावनी दी गई थी कि एक महीने में किए गए वादे के अनुरूप काम नहीं होता है, तो 22 जनवरी को ब्लैक डे घोषित करके फिर से आंदोलन किया जाएगा। परंतु अब धीरे-धीरे उक्त रोड का कार्य सुचारू चल रहा है। कुछ दिन पहले जन समस्याओं को देख आवश्यक जगह पर डाम्बर की सड़क भी बनाई गई ।सीमेंट कंक्रीट की सड़कों का कार्य भी शुरू हुआ। इसी की पहली कड़ी में सोमवार से म्हारल, वरप, काम्बा के बीच सड़क की एक लाइन की बनी सड़क को शुरु किया गया। स्थानीय लोगों ने नेताओं के उद्घाटन की राह न जोहते हुए स्वयं ही पटाका फोड़कर कर रास्ते का लोकार्पण किया औऱ जितनी सड़क बन गई थी, उसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया ।

Exit mobile version