India Ground Report

Ambedkar Nagar:प्रेमिका के पिता की दुकान में लटका मिला प्रेमी का शव

अंबेडकर नगर:(Ambedkar Nagar) बसखारी थाना क्षेत्र (Baskhari police station area) में मंगलवार को प्रेमिका के पिता की दुकान के अंदर प्रेमी का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ शव मिला। लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि उसकी हत्या करके यहां पर शव लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

टांडा मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास कल्लू की चाय की दुकान है। उसकी पुत्री से मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर के मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहित कल्लू की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। इससे नाराज होकर मोहित ने प्रेमिका पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था, जिसे बसखारी सीएचसी ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रेमिका के परिजनों ने बसखारी थाना में उसके खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। इस पूरे घटनाक्रम से लड़की के परिवार और बिरादरी के लोग काफी आक्रोशित थे। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को कल्लू की दुकान के टीन शेड के भीतर ही मोहित का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ शव मिला।

सूचना मिलते ही बसखारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों और परिवार ने यह आरोप लगाया है कि मोहित की हत्या के बाद यहां पर शव को लटकाया गया है। एडिशनल एसपी विशाल पांडे समेत उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version