India Ground Report

Amaravati: गणतंत्र दिवस: आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

अमरावती: (Amaravati) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Andhra Pradesh Governor Vishwa Bhushan Harichandan) ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विजयवाड़ा के पास इंदिरा गांधी नगर निगम (IGMC) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘ 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुझे आंध्र प्रदेश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देकर अत्यंत खुशी हो रही है। गणतंत्र दिवस उन सभी महान देशभक्तों को याद करने का दिन है, जिनके बलिदानों ने आज हमारे लिए आजादी की हवा में सांस लेना मुमकिन बनाया।’’ मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी ट्वीट करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version