India Ground Report

Alwar : लापता व्यापारी का शव रोड पर पड़ा मिला

अलवर : शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजयनगर मैदान के पास मंगलवार सुबह कच्ची बस्ती क्षेत्र में व्यक्ति का शव मिला। शव स्कीम दस निवासी अभिषेक गोयल का है। जो सोमवार शाम करीब 4 बजे से लापता था। स्कीम 10 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक गोयल सोमवार शाम 4 बजे घर से बैंक जाने की कहकर निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रात परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिला।

परिजनों ने बताया कि अभिषेक ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम करता था। उसके दो भाई हैं। जो दिल्ली व लद्दाख में व्यापार करते हैं। मृतक अभिषेक गोयल के एक पुत्र है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

थानाप्रभारी नेकीराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला है। मुंह से झाग आ रहे थे मौके पर मृतक अभिषेक की स्कूटी मिली है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि गृह कलेश के कारण गोयल ने यह कदम उठाया है। हालांकि क्या विवाद था अभी यह कोई भी नहीं बता रहा है।

Exit mobile version