India Ground Report

Alwar: अलवर में दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की गाड़ी पुलिया से नीचे गिरी, 2 की मौत

अलवर:(Alwar) अकबरपुर थाना क्षेत्र हनुमान बगीची के पास एक स्कॉर्पियो बुधवार रात अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद पलट गई और पुलिया से बीस फीट नीचे गिर गई। जिसमें बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके पीछे ही दूसरी गाड़ी में आ रहे इनके दोस्तों ने देखा तो ग्रामीणों की मदद से अपने घायल दोस्तों को बचाया। घटना की सूचना पर पुलिस भी तुरंत पहुंची।

हादसे में घायल युवकों को पुलिस द्वारा अकबरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां गुरुवार की सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

दरअसल जिले के खैरथल क्षेत्र के वार्ड पार्षद अंकित का 19 जुलाई जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी करके वापस लौटते समय कार अकबरपुर पुलिया से असंतुलित होकर बीस फीट नीचे गिर गई। हादसे में दो युवकों अशोक चौधरी और दिनेश जोगी की मौत हो गई है, जबकि पार्षद अंकित सहित वीरेंद्र और मोनू घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें से अंकित और मोनू को हल्की चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि वीरेंद्र को जयपुर रैफर किया गया है।

अकबरपुर थाना पुलिस ने बताया कि सभी लोग पार्षद अंकित का जन्मदिन होने पर जन्मदिन मनाने के लिए सरिस्का की ओर गए थे और जन्मदिन मना कर वापस अपने गांव खैरथल मातोर स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इनके पीछे दूरी कार में और भी दोस्त थे। वापस घर लौटते समय वीरेंद्र गाड़ी चला रहा था और पार्षद अंकित आगे बैठा हुआ था और उसके अन्य साथी कार में पीछे बैठे हुए थे। तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी हनुमान बगीची के पास पुलिया से टकरा गई और पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें अशोक और दिनेश योगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकित, मोनू और वीरेंद्र घायल हो गए। मृतक अशोक की दो साल पहले ही शादी हुई थी और अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। इस मामले की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम छा गया और अस्पताल में भीड़ एकत्रित हो गई।

Exit mobile version