अलवर: (Alwar) शहर के एनईबी थाना क्षेत्र प्रीतविहार कॉलोनी में राजस्थान पुलिस में यूडीसी के पद पर कार्यरत जवान के सूने घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान चोर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए। मामले की सूचना पीड़ित पुष्पेंद्र ने थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पीड़ित पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया की वह राजस्थान पुलिस जयपुर में यूडीसी के पद पर कार्यरत है। जयपुर में उनकी पोस्टिंग होने के चलते वह परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं। इस दरम्यान वह बीच बीच में अलवर स्थित मकान संभालने के लिए आते हैं। उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी की उनके घर में चोरी हुई है। जिसपर वह अधिकारियों से परमिशन लेकर अलवर पहुंचे। अलवर आकर देखा तो मकान का बाहर से ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़ चोर सोने चांदी के जेवरात और करीब साठ से सत्तर हजार रुपए चोरी कर ले गए। आकलन के बाद उन्होंने बताया कि करीब पांच लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस वाले के घर में हुई चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दो चोर बाइक पर आते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वह घर से सामान चोरी कर ले गए।शहर के एन ई बी थाना क्षेत्र में सबसे अधिक चोरियां हो रही है। दो दिन पहले भी दिनदहाड़े दो घरों से चोरी हो गई थी हालांकि इस चोरी में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन इससे पहले भी कई चोरी की घटना हुई है। क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है।