India Ground Report

Alipurduar : भाजपा छोड़कर 52 परिवार तृणमूल में शामिल

अलीपुरद्वार : (Alipurduar) फालाकाटा ब्लॉक के दलगांव इलाके में 52 परिवार भाजपा छोड़कर रविवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो गए। फालाकाटा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संजय दास ने पार्टी का झंडा थमाकर सभी को पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुभाष चंद्र राय, फालाकाटा ग्रामीण ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष आनंद खारिया, श्रमिक नेता रामचंद्र लोहार, सिरिल बाघवार, तृणमूल नेता बिरसा ओरा और अन्य भी उपस्थित थे।

फालाकाटा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संजय दास (Trinamool Congress President Sanjay Das) ने कहा कि दलगांव ग्राम पंचायत के तासटी चाय बागान में विभिन्न समुदाय के कुल 52 परिवार भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए है। यह सभी परिवार दीदी के विकास के कार्य के साथ जुड़ना चाहते है इसलिए पार्टी में शामिल हुए है। इन परिवारों के शामिल होने से पार्टी और मजबूत हुई है।

Exit mobile version