
Aizawl: असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने जब्त की 55 लाख रुपये की हेरोइन

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
आइजोल:(Aizawl) असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मिजोरम के चम्फाई जिले (Champhai district of Mizoram) में म्यांमा से लगी सीमा के पास से 110 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने पूर्वी मिजारेम के चम्फाई जिले (Champhai district of Mizoram) में दो लोगों के पास से बुधवार को 110 ग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हेरोइन की म्यांमा में तस्करी की जा रही थी। जब्त हेरोइन और मामले के दोनों आरोपियों को चम्फाई पुलिस के हवाले कर दिया गया है।