India Ground Report

Ahmedabad : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पांचवीं तक की किताबें 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगी : प्रधान

अहमदाबाद : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि सरकार पांचवीं कक्षा तक के लिए 22 भारतीय भाषाओं में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगी क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत मातृ भाषा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रधान ने कहा, ‘‘हमने पांचवीं तक के पाठ्यक्रम के लिए संविधान में सूचीबद्ध 22 भारतीय भाषाओं में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। पाठ्य सामग्री, चाहे वह पुस्तक हो या प्लेबुक या खेल-कूद की सामग्री, उन्हें तकनीक का उपयोग करके भारतीय संविधान की 22 भाषाओं में तैयार किया जाएगा।’’

प्रधान यहां ‘अनंत राष्ट्रीय विश्वविद्यालय’ और पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘ग्रैजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन’ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘फ्यूचर ऑफ लर्निंग कोलाबोरेटिव’ सम्मेलन के उद्धाटन सत्र में बोल रहे थे।

Exit mobile version