India Ground Report

Ahmedabad : बोर्ड परीक्षा के दाैरान परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम चलाएगा अतिरिक्त बसें

राज्य में आज से शुरू हुई हैं बाेर्ड परीक्षाएं
अहमदाबाद : (Ahmedabad)
गुजरात के परिवहन विभाग ने राज्य में आज से शुरू हुईं माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एसएससी और एचएससी विज्ञान स्ट्रीम तथा सामान्य स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाओं के अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है।

दरअसल राज्य में आज से बाेर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं 17 मार्च 2025 तक हाेंगी। परीक्षा के दाैरान परीक्षार्थियाें काे उनके केंद्र तक पहुंचने के लिए एसटी कॉर्पोरेशन ने विशेष व्यवस्था की गई है। इस संंबंध में एसटी निगम के अधिकारी विष्णु दवे ने बताया कि 27 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक एसटी निगम ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आवश्यकता के अनुसार छात्रों के लिए अतिरिक्त बस चलाने की योजना बनाई है। एसटी निगम ने इस वर्ष भी नियमित सेवाओं के अलावा अतिरिक्त 250 बसें चलाने की योजना बनाई है। उन्हाेंने बताया कि

एसटी निगम को संबंधित जिला प्रशासनों से 85 अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध मिला था। एसटी महामंडल ने सभी जिला स्तरीय विभागों को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने, अतिरिक्त बसें चलाने तथा समय पर बसें चलाने के तत्काल निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा एसटी महापालिका के हर विभाग में एक नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है।

Exit mobile version