अहमदाबाद : अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में सुधीर कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा (आईआरएसएस) के 1993 बैच के अधिकारी हैं।
शर्मा ने अहमदाबाद के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन से ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद पर नियुक्ति से पूर्व उन्होंने मुख्य सामग्री प्रबंधक पश्चिम रेलवे तथा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में जीजीएम (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग), मुख्य कार्यकारी अधिकारी NETRA, डायरेक्टर रेलवे स्टोर (M) रेलवे बोर्ड एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
इनकी पहली नियुक्ति भारतीय रेलवे स्टोर सेवा प्रोबेशनर के पद पर रेलवे स्टाफ कॉलेज वडोदरा में हुई थी। शर्मा ने पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे तथा रेलवे बोर्ड पर स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अति महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। इन्होंने पश्चिम रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा निदेशक रेलवे स्टोर रेलवे बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए नवाचार तथा गुणवत्ता युक्त कार्यों के निष्पादन करने में अहम भूमिका अदा की है। शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग रुड़की आईआईटी, एम-टेक आईआईटी दिल्ली तथा एमबीए आईआईएम बंगलुरु से किया है। साथ ही फ्रांस, स्पेन, सिंगापुर, मलेशिया तथा अमेरिका में भी विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्रामों में भाग लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा, विभिन्न आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्यों, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, ट्रैक नवीनीकरण तथा मंडल पर माल लदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास आदि पर विशेष प्राथमिकता रहेगी।