India Ground Report

Ahmedabad: प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

अहमदाबाद: (Ahmedabad) भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यहां कुछ समय पहले आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए यहां के एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ नजर आए।

इससे पहले मोदी ने आज आम चुनाव के तीसरे चरण मतदान में हिस्सा ले रहे देशवासियों से नया रिकार्ड बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, ” तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”

Exit mobile version