India Ground Report

Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद के फार्महाउस में रेव पार्टी पर पुलिस का छाापा

अहमदाबाद : (Ahmedabad) गुजरात के अहमदाबाद में बोपल पुलिस (Bopal police in Ahmedabad, Gujarat) ने शुक्रवार देर रात एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से शराब के नशे में धुत 13 विदेशी नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और 48 शराब की बोतल और 9 हुक्का जप्त किया है।

बोपल पुलिस के अनुसार अहमदाबाद के शीलज इलाके के पास स्थित फार्महाउस में “हॉट ग्रैबर पार्टी” (Hot Grabber Party) नाम की इस रेव पार्टी का आयोजन जॉन नामक युवक ने किया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्टी में इंट्री पास 700 से 15,000 रुपये की कीमत पर बेचे गए थे। पार्टी में शराब और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों का भी उपयोग किया जा रहा था।

पुलिस की छापेमारी के दौरान मीडिया को देखते ही कुछ युवक-युवतियां मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, साउंड सिस्टम और पार्टी पास सहित कई सबूत जब्त किए हैं। फिलहाल महिलाओं और पुरुषों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका चेकअप जारी है।

इस समय बापल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और पार्टी आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version