India Ground Report

Ahmedabad : आयकर विभाग का मेगा सर्च ऑपरेशन, हीरा-ज्वैलर्स से जुड़े 3 समूहों के 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

सूरत/अहमदाबाद: (Surat/Ahmedabad) आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बुधवार को सूरत में मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए हीरा- ज्वैलर्स से जुड़े तीन समूहों के 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी पार्थ ग्रुप, अक्षर ग्रुप और कांतिलाल ज्वैलर्स के ठिकानों पर की गई है। छापेमारी में आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल हुए हैं।

आयकर विभाग के छापों से सूरत ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया है। अभियान में बड़े बेनामी लेनदेन का खुलासा होने की संभावना है। हीरा और ज्वैलर्स इंडस्ट्री के बाद रियल एस्टेट बिल्डर्स की भी चर्चा हो रही है।

Exit mobile version