India Ground Report

Ahmedabad : इंडिगो संकट का छठा दिन : गुजरात में 26 फ्लाइटें हुईं रद्द

अहमदाबाद : (Ahmedabad) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (crisis at IndiGo) में पायलट्स और क्रू-मेंबर्स की कमी के कारण पैदा हुआ आज छठे दिन भी जारी रहा। सोमवार, 8 दिसंबर को गुजरात में ही इंडिगो की 26 फ्लाइटें (26 IndiGo flights) रद्द कर दी गईं। रात 12 बजे से सुबह 9 बजे के बीच अहमदाबाद की 18, राजकोट की 4, सूरत की 3 और वडोदरा की 1 फ्लाइट रद्द होने की जानकारी सामने आई है।

यात्रियाें की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने मुंबई, दिल्ली, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी का काउंटर भी खोल दिया गया है ताकि फ्लाइट रद्द, होने पर तुरंत ट्रेन टिकट बुक कर सकें।

अहमदाबाद में 44 फ्लाइटें रद्द

अहमदाबाद एयरपोर्ट के अनुसार सुबह 9 बजे तक इंडिगो की 18 फ्लाइटें रद्द की गईं, जिसमें 9 आने वाली और 9 जाने वाली शामिल हैं। एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक पूरे दिन में कुल 44 फ्लाइटें कैंसल हैं, जिनमें 23 प्रस्थान करने वाली और 21 आगमन वाली फ्लाइटें शामिल हैं।

राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajkot International Airport) पर भी स्थिति गंभीर है। इंडिगो की मुंबई, गोवा, हैदराबाद और बेंगलुरु की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराज़गी है। शुक्रवार को इंडिगो की सभी 8 फ्लाइटें रद्द थीं। शनिवार को 8 में से 1 फ्लाइट रद्द हुई। रविवार को 9 में से 5 फ्लाइटें रद्द हुईं और आज 8 में से 4 फ्लाइटें फिर रद्द कर दी गईं। लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा चरम पर है।

इंडिगो सूत्रों के अनुसार पायलटों की सिक लीव और स्टाफ की कमी की वजह से अचानक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। राजकोट से गोवा (12:05), दिल्ली (17:55), हैदराबाद (15:55) और मुंबई (16:55) की उड़ानें आज ऑपरेशनल कारणों से रद्द कर दी गईं।

यही नही वडोदरा में भी इंडिगो की मुंबई–वडोदरा–मुंबई फ्लाइट (Indigo’s Mumbai-Vadodara-Mumbai flight) रद्द हुई। पिछले कई दिनों से विमान सेवा रद्दीकरण से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण काम या समारोह में जाने वालों के लिए यह स्थिति और मुश्किलें खड़ी कर रही है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रेन टिकट काउंटर शुरू

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद डिवीजन के पीआरओ अजय सोलंकी (Western Railway Ahmedabad Division PRO Ajay Solanki) ने बताया कि फ्लाइटें मिस या कैंसिल होने की स्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क और आईआरसीटीसी काउंटर शुरू किया गया है। अब दिल्ली या मुंबई जाने वाले यात्री वहीं से स्पेशल ट्रेन की ऑन-द-स्पॉट टिकट बुक कर सकते हैं और तुरंत साबरमती या अहमदाबाद स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं।

Exit mobile version