India Ground Report

AHMEDABAD : भारत के पांच विकेट पर 472 रन

AHMEDABAD: India's 472 runs for five wickets

अहमदाबाद: (AHMEDABAD) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां चाय तक पांच विकेट पर 472 रन बनाए।चाय के समय विराट कोहली 135 जबकि अक्षर पटेल 38 रन बनाकर खेल रहे थे।भारत अब ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन के स्कोर से सिर्फ आठ रन पीछे है।

Exit mobile version