India Ground Report

Ahmedabad : 641 करोड़ रुपए की 26 जनोन्मुखी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

1724 आवासों तथा 20 दुकानों का कम्प्यूटीकृत ड्रॉ सम्पन्न

स्वास्थ्य विभाग के 962 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में बोडकदेव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा-एएमसी) तथा गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व एवं अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्रों में अनुमानित 641 करोड़ रुपए की कुल 26 जनोन्मुखी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही; 1724 आवासों एवं 20 दुकानों का कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ भी मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा उपस्थित महानुभावों ने स्वास्थ्य विभाग में गुजरात अर्बन हेल्थ प्रोजेक्ट एवं आईसीडीएस अंतर्गत चयनित कुल 962 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विरासतों के जतन एवं विकास से जनकल्याण की नई कार्यरीति अपनाई है। आज देश में एक ओर दिव्य तीर्थस्थानों का निर्माण हो रहा है, तो दूसरी ओर एम्स जैसे बड़े अस्पतालों का भी निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर हमारी संस्कृति की पुनर्स्थापना हो रही है; तो दूसरी ओर एयरपोर्ट, बुलेट ट्रेन, डायमंड बोर्स जैसे भविष्योन्मुखी इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं-परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या में वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भव्य-दिव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और भगवान श्री राम निज मंदिर में विराजमान हुए हैं। दूसरी ओर देश में करोड़ों नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अपने सपनों का घर मिल रहा है।

भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिखाई गई दिशा में आज अहमदाबाद महानगर पालिका तथा संसदीय क्षेत्रों में अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है। अहमदाबाद शहर में काँकरिया ईस्ट मेट्रो स्टेशन का भी आज लोकार्पण हुआ है। इतना ही नहीं, मेट्रो फेज-2 का कार्य भी बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होने कहा कि कल (रविवार को) ही राज्य सरकार द्वारा 1990 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए और आज अहमदाबाद मनपा (एएमसी) द्वारा 960 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में घर बैठे सभी शिकायतों का समाधान मिल रहा है और विभिन्न योजनाओं के लाभ डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सेमीकंडक्टर उद्योग को विदेश से भारत लाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। गुजरात में माइक्रोन के प्लांट की शुरुआत हो गई है और शीघ्र ही धोलेरा में सेमीकंडक्टर प्लांट भी शुरू हो जाएगा।

इससे पूर्व स्वागत संबोधन शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने दिया। कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 513 करोड़ रुपए की लागत वाले कुल 13 जनोन्मुखी कार्यों का ई-शिलान्यास तथा 12 करोड़ रुपए की लागत वाले कुल 10 जनोन्मुखी कार्यों का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर अहमदाबाद मनपा के विभिन्न वॉर्डों में कुल 8 स्थानों पर स्थित सड़क, सरोवर, सर्किल आदि का नामकरण किया गया तथा काँकरिया ईस्ट मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ भी किया गया। आरंभ में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक अग्रणियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिवादन किया। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के सांसदगण, विधायकगण, अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, मनपा पदाधिकारी, विभिन्न समितियों के सदस्य, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version