India Ground Report

Ahmedabad : तेजस्वी के खिलाफ मानहानि केस में समन जारी करने पर 8 अगस्त को सुनवाई

आवेदक ने कोर्ट इन्क्वायरी क्लोजिंग प्रक्रिया शुरू की
अहमदाबाद: (Ahmedabad)
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ‘दो गुजराती ठग’ वाले बयान मामले में अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में सुनवाई की गई। इस मामले में अब तक राज्य के 15 साक्षियों का बयान हो चुका है। निजी चैनल से तेजस्वी के बयान वाला वीडियो का ऑरिजनल प्रूफ लिया जा चुका है। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील ने कोर्ट-इन्क्वायरी क्लोजिंग प्रोसिजर पेश किया। अब अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी, जिसमें तेजस्वी के विरुद्ध समन जारी करने को लेकर सुनवाई होगी।

गुजरात के व्यापारी ने दर्ज करवाया है मामला

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुजरातियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ठग कहा था। जिसपर गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने इस केस में सुनवाई के लिए पहले 1 मई की तारीख तय की थी। जिसकी अगली तारीख 8 मई और उसके बाद 19 मई, 28 जून और 6 जुलाई तय की गई थी।

वह बयान जिस पर मामला दर्ज हुआ

दरअसल, बैंकों का पैसा लेकर भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटा दिया गया। जिसके बाद बजट सत्र के समय तेजस्वी यादव ने पटना में कहा था कि वर्तमान में जो हालात है उसे देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग होते हैं। उनको माफ भी कर दिया जाता है।

इस बयान के बाद अहमदाबाद के व्यापारी हरेश मेहता ने अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में तेजस्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 21 मार्च को तेजस्वी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत मामला दर्ज करवाया था।

Exit mobile version