India Ground Report

Ahmedabad : ट्रैफिक पुलिस के जब्त किए वाहनों में आग, 35 वाहन जले

अहमदाबाद के ओढव ब्रिज के नीचे की घटना
अहमदाबाद : (Ahmedabad)
अहमदाबाद के रिंगरोड स्थित ओढव ब्रिज के नीचे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए वाहनों में सोमवार सुबह आग लग गई। आग फैलने पर ब्रिज के आसपास पार्क किए गए अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। आग से 33 दो पहिया और 2 गाड़ियां जल गईं। इसमें 22 वाहन जब्त किए हुए थे, जबकि 11 अन्य वाहन शामिल हैं।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में रिंग रोड ओढव पुलिस थाने के सामने ब्रिज के नीचे आग लगने की सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद ओढव फायर स्टेशन से 2 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। दमकल गाड़ियों ने घटनास्थल पर पानी की बौछार से आग पर काबू पा लिया। घटना स्थल पर पुलिस कई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर स्टेशन अफसर विष्णुभाई ने बताया कि ओढव ब्रिज के नीचे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए वाहनों में आग लगी थी। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version