India Ground Report

Ahmedabad : सीआईडी क्राइम की छापेमारी में करोड़ों की नकदी व सामान जब्त

आंगड़िया फर्म पर दूसरे दिन भी जारी है जांच, 10 कार्यालयों पर तलाशी
Ahmedabad :
अहमदाबाद के आंगड़िया फर्म पर शनिवार को दूसरे दिन भी जांच जारी रही। दूसरे दिन 10 अन्य कार्यालयों पर छापेमारी की गई। सीआईडी क्राइम की कार्रवाई में करोड़ों रुपये के लेन-देन का पता चला है।

अहमदाबाद के पीएम, एचएम, एनआर, प्राइम और वी पटेल नामक फर्म में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो दिनों में 18 करोड़ रुपये से अधिक के सामान जब्त किए गए हैं। सीआईडी क्राइम ने दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये नकदी समेत 75 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और 66 मोबाइल भी जब्त किए हैं। इसके अलावा दुबई के साथ करोड़ों रुपये के लेन-देन का भी पता चला है।

क्राइम ब्रांच ने फर्म संचालकों, कर्मचारी समेत 10 लोगों से पूछताछ की। सीआईडी क्राइम के साथ आयकर और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आंगड़िया फर्म में फेक अकाउंट संबंधी शिकायतों के बाद सीआईडी क्राइम ने इन्हें राडार पर लिया है। जानकारी के अनुसार इन सभी फर्म में आरटीजीएस के जरिए अवैध रूप से वित्तीय लेनदेन किए गए थे। सूत्रों के अनुसार इन अवैध लेन-देन के कारण क्राइम ब्रांच ने 25 जगहों पर 40 लोगों की टीम ने जांच की।

Exit mobile version