India Ground Report

Ahmedabad : एएमसी का फायर ऑफिसर 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

अहमदाबाद : (Ahmedabad)अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (एएमसी) में डिविजनल फायर ऑफिसर इनायत शेख को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फायर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के लिए 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसमें 15 हजार रुपये शिकायतकर्ता से लिया जा चुका था। शनिवार को एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपित फायर अधिकारी को दबोच लिया। आरोपित अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

एसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कंसल्टेंट का काम करने वाली एक निजी एजेंसी सरकारी और गैर सरकारी भवनों में फायर सेफ्टी साधनों के इंस्टॉल करने और फायर एनओसी दिलाने का काम करती है। इसी एजेंसी के पास एक बिल्डिंग के फायर एनओसी का काम था। एजेंसी ने एनओसी के लिए सभी जरूरी दस्तावेज के साथ अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर स्थित फायर स्टेशन में डिवीजनल फायर ऑफिसर इनायत शेख के कार्यालय में आवेदन किया था। करीब 3 महीने तक एनओसी नहीं मिलने पर एजेंसी ने फायर ऑफिसर इनायत शेख से मुलाकात की। शिकायतकर्ता एजेंसी के आरोप के अनुसार फायर ऑफिसर शेख ने एनओसी के एवज में 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। लेकिन, एजेंसी ने अधिकारी को रिश्वत देने से मना कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद एजेंसी को एनओसी दे दी गई। बाद में फायर अधिकारी इनायत शेख ने एजेंसी को रिश्वत की राशि देने को कहा। पीड़ित होकर एजेंसी ने एसीबी से सम्पर्क कर शिकायत की। एजेंसी की शिकायत पर दो राज्य सेवक पंचों के साथ सरकारी ऑडियो रिकॉर्डर का उपयोग कर शनिवार को इनायत शेख के साथ रिश्वत को लेकर बातचीत की गई। इसके बाद शिकायतकर्ता एजेंसी के व्यक्ति से 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते फायर अधिकारी शेख को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Exit mobile version