कॉम्प्लेक्स में फंसे 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
अहमदाबाद : (Ahmedabad) गुजरात के दो जिलों में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। पहली घटना अहमदाबाद की साइंस सिटी क्षेत्र स्थित आस्था बंगले (Aastha Bungalow in Ahmedabad’s Science City area) के पास परिश्रम एलिगेंस नामक कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी जबकि आग लगने की दूसरी घटना वलसाड के उमरतालुका में लगी। इन दोनों स्थानों पर कई फायर टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए भेजा गया है।
साइंस सिटी क्षेत्र स्थित आस्था बंगले के पास परिश्रम एलिगेंस नामक कॉम्प्लेक्स में आग यहां आग लगते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुँची और तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
फायर विभाग (fire department) के अनुसार कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट में कुछ लोगों के फँसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 8 से 10 फायर फाइटिंग वाहनों को घटना स्थल पर रवाना किया गया। फायर अधिकारियों की वरिष्ठ टीम भी मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
फायर ब्रिगेड ने अब तक लगभग 50 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर नीचे उतार लिया है। लिफ्ट में फँसे लोगों को निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, ऊपरी मंजिलों पर फँसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म (hydraulic platforms) की मदद ली जा रही है। घटना स्थल पर धुआँ बेहद घना होने के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन फायर टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच जारी है।
इसी तरह वलसाड के उमरतालुका में भी आज आग लगने की घटना घटी। उमरगाम तालुका के तुंब गाँव स्थित एक कंपनी में आज अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और दूर-दूर तक घने धुएँ के गुबार दिखाई देने लगे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग तेज होने के बावजूद राहत की बात यह रही कि कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी बड़ी जानहानी की आशंका नहीं है। फायर टीम आग पर नियंत्रण पाने की लगातार कोशिश कर रही है। आग किस वजह से लगी, अभी इसकी जांच जा रही है।
