India Ground Report

Ahmedabad : कैंसर से बचाव के लिए जांच शिविर में 37 महिला रेलकर्मियों की जांच

अहमदाबाद मण्डल पर महिलाओं के लिए विशेष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर चिकित्सा विभाग की ओर से महिलाओं के लिए विशेष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को किया गया।
कैंप में विशेष रूप से 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच की गई। यह जांच गुजरात कैंसर सोसायटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर असारवा (जीसीएस) अहमदाबाद की तरफ से 40 साल से ऊपर की महिलाओं को जांच के लिये किया गया। यह जीसीएस हॉस्पिटल की कम्युनिटी बेस्ड सर्विस के अंतर्गत आता है इसके अंतर्गत प्रति महिला से जांच के रूप में 300 रुपये लिए जाते हैं लेकिन इस बार पूर्णतया नि:शुल्क रखा गया, जिसमें 37 महिला रेल कर्मचारियों की ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई।

Exit mobile version