India Ground Report

Agra: आगरा जेल में भाईचारा : नवरात्रि का वत्र कर रहे मुसलमान बंदी, हिंदू रख रहे रोजा

Agra

आगरा: (Agra) आगरा केंद्रीय कारागार (Agra central prison) में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान के दौरान रोजे रख रहे हैं।

हिंदुओं का नौ दिन का त्योहार चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हुई है और 30 मार्च को रामनवमी का त्योहार है। वहीं, रोजे शुक्रवार 24 मार्च से शुरू हुए हैं।

केंद्रीय कारागार के उपमहानिरीक्षक प्रभारी राधा कृष्ण मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुसलमान कैदी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और मंदिर परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं।’’

वहीं, हिंदू बंदी रोजे रख रहे हैं। मिश्रा ने बताया, ‘‘यह अच्छा विचार है, जहां दोनों धर्मों के कैदी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।’’

Exit mobile version