India Ground Report

Agartala: त्रिपुरा में माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, नौ लोग घायल

Agartala

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
अगरतला:(Agartala)
त्रिपुरा के खोवाई जिले के तेलियामुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

माकपा नेता और समर्थक (CPI(M) leaders and supporters) शनिवार रात राज्य की राजधानी अगरतला से करीब 30 किलोमीटर दूर करोइलोंग में एक बैठक के लिए एकत्रित हुए थे।

तेलियामुरा के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) प्रसून त्रिपुरा ने कहा, ‘‘जब बैठक चल रही थी, तब नौजवानों के एक समूह ने अचानक माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। माकपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।’’

उन्होंने कहा कि झड़प में माकपा की बैठक में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम नौ लोग घायल हो गए। एसडीपीओ, तेलियामुरा के नेतृत्व में पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल की एक मजबूत टुकड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

प्रसून त्रिपुरा ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों सहित सभी घायलों को तेलियामुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन माकपा कार्यकर्ताओं को बेहतर इलाज के लिए अगरतला के जीबीपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एसडीपीओ के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही मामले की जांच के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

माकपा के एक नेता ने कहा, ‘‘कोरोइलोंग इलाके में हमारी बैठक पर अचानक 10-12 भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया और हमारे कम से कम 10 साथी घायल हो गए। उन्होंने बैठक स्थल पर मौजूद मेज और कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचाया।’’

माकपा नेता के अनुसार, भाजपा समर्थकों के हमले में घायल उनके छह साथियों को तेलियामुरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिनमें से तीन को जीबीपी अस्पताल भेजा गया है। इस बीच, पार्टी ने बैठक पर हमले की निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं, तेलियामुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य विधानसभा में भाजपा की मुख्य सचेतक कल्याणी रॉय ने दावा किया कि माकपा समर्थकों ने ही सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमले में पांच से छह भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। माकपा विधानसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में आने के लिए तेलियामुरा में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है।’’

रॉय ने बताया कि भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने तेलियामुरा पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी सुब्रत चक्रवर्ती से मुलाकात कर पार्टी समर्थकों पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version