India Ground Report

Agartala : बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित तीन को पकड़ा

अगरतला : (Agartala)बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के रंगमुरा गांव क्षेत्र से दो बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को पकड़ लिया। उनके पास से बांग्लादेशी टका और भारतीय मुद्रा बरामद की हैं।

इसके अलावा, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर विभिन्न तस्करी प्रयासों को नाकाम किया। इस दौरान मवेशियों को बचाया गया और फेंसिडिल, गांजा, चीनी और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं।

Exit mobile version