
बहला-फुसलाकर भगाई गई अपहृता बरामद

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: ज्ञानपुर थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर भगाई गई अपहृता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह बरामदगी पुलिस ने जनपद के गोपीगंज क्षेत्र से की है। अपहृता की बरामदगी के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक उक्त प्रकरण की तहरीर प्राप्त होने के बाद ज्ञानपुर पुलिस ने अपराध संख्या 134/22 धारा 366 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक, भदोही के निर्देशन में महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से संबंधित अपहृता को गोपीगंज से सकुशल बरामद किया गया। अपहृता को सकुशल बरामद करनेवाली टीम में इंस्पेक्टर (क्राइम) चंद्रदेव राम, कांस्टेबल अजीत कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका मौजूद रहीं।