India Ground Report

रोजाना एक कविता : आज पढ़िए महादेवी वर्मा की कविता “जो तुम आ जाते एक बार”

रोजाना एक कविता : आज पढ़िए महादेवी वर्मा की कविता "जो तुम आ जाते एक बार"
https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2022/01/roz.mp3

जो तुम आ जाते एक बार

कितनी करूणा कितने संदेश
पथ में बिछ जाते बन पराग
गाता प्राणों का तार तार
अनुराग भरा उन्माद राग

आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार

हँस उठते पल में आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
छा जाता जीवन में बसंत
लुट जाता चिर संचित विराग

आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार

Exit mobile version