India Ground Report

रोजाना एक कविता : आज पढ़िए वीरेन्द्र खरे ‘अकेला’ की बेहतरीन ग़ज़ल

https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2022/01/news-130.aac

जिसने छोड़े हैं मेरे दिल पर कटारी के सबूत
देखिए वो मांगता है मुझसे यारी के सबूत

ख़ुदकुशी क्यों कर ली उसने राम ही जाने मगर
उसकी जेबों से तो निकले हैं उधारी के सबूत

चौकड़ी भरते हुए हिरनों ! पता भी है तुम्हें?
मिल रहे हैं चप्पे-चप्पे पर शिकारी के सबूत

मैं तो हूं बीमारे – उल्फ़त, बात मेरी और है
पर तेरे चेहरे पे क्यों हैं बेक़रारी के सबूत

तर्के – मय के ख़ूब दावे कीजिए, लेकिन हुज़ूर
आपके लहजे में हैं मय की ख़ुमारी के सबूत

किस सफ़ाई से गुनह अपने मेरे सर मढ़ दिए
दे दिए तुमने भी अपनी होशियारी के सबूत

राज में तेरे यक़ीनन है तरक़्क़ी पर वतन
बढ़ रहे हैं दिन- ब दिन बेरोज़गारी के सबूत

ऐ ‘अकेला’ बेईमानों की ज़रा जुरअत तो देख
मांग बैठे हैं मेरी ईमानदारी के सबूत

Exit mobile version