India Ground Report

रोजाना एक कविता: आज पढ़िए कुँवर नारायण की कविता ‘दुनिया को बड़ा रखने की कोशिश’

कुँवर नारायण,कुँवर नारायण का जीवन परिचय,कुँवर नारायण class 12 hindi,कवि कुँवर नारायण,कुंवर नारायण,कवि कुंवर नारायण,कुंवर नारायण जीवन परिचय,बात सीधी थी पर:कवि कुँवर नारायण-,कुंवर नारायण का जीवन परिचय,कुंवर नारायण के प्रश्न उत्तर,कुंवर नारायण जी का जीवन परिचय,कुंवर नारायण question answer,कुंवर नारायण के प्रश्न और उत्तर,कुंवर नारायण पाठ के प्रश्न उत्तर,कुंवर नारायण का जीवन परिचय बताइए,कुंवर नारायण कविता के प्रश्न उत्तर,कुंवर नारायण संक्षिप्त जीवन परिचय

असलियत यही है कहते हुए
जब भी मैंने मरना चाहा
ज़िंदगी ने मुझे रोका है।

असलियत यही है कहते हुए
जब भी मैंने जीना चाहा
ज़िंदगी ने मुझे निराश किया।

असलियत कुछ नहीं है कहते हुए
जब भी मैंने विरक्त होना चाहा
मुझे लगा मैं कुछ नहीं हूँ।
मैं ही सब कुछ हूँ कहते हुए
जब भी मैंने व्यक्त होना चाहा
दुनिया छोटी पड़ती चली गई
एक बहुत बड़ी महत्त्वाकांक्षा के सामने।

असलियत कहीं और है कहते हुए
जब भी मैंने विश्वासों का सहारा लिया—
लगा यह ख़ाली जगहों और ख़ाली वक़्तों को
और अधिक ख़ाली करने—जैसी चेष्टा थी कि मैं उन्हें
एक ईश्वर-क़द उत्तरकांड से भर सकता हूँ।

मैं कुछ नहीं हूँ कहते हुए
जब भी मैंने छोटा होना चाहा
इस एक तथ्य से बार-बार लज्जित हुआ हूँ।

कि दुनिया में आदमी के छोटेपन से ज़्यादा छोटा
और कुछ नहीं हो सकता।
पराजय यही है कहते हुए
जब भी मैंने विद्रोह किया
और अपने छोटेपन से ऊपर उठना चाहा
मुझे लगा कि अपने को बड़ा रखने की
छोटी से छोटी कोशिश भी
दुनिया को बड़ा रखने की कोशिश है।

Exit mobile version