India Ground Report

रोजाना एक कविता: आज पढ़िए पराग मांदले की कविता ‘एक स्त्री का प्रेम’

@पराग मांदले
https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/12/Roz-roz.mp3

क्या एक स्त्री के लिए
प्रेम करना भी
जन्म देने की प्रक्रिया से
गुजरना होता है?
मन की कोख में
बेखुदी के किन चरम क्षणों में
तुम्हें कर लिया था धारण
मैंने?
बारी-बारी से
उम्मीद और आशंकाओं की
उत्ताल तरंगे
मेरे सारे अस्तित्व को
आंदोलित किए रहती हैं।
हर दिन
तिल-तिल बढ़कर
मेरे होने पर
हावी हो रहा है तुम्हारा होना।
सुनो,
डॉक्टर कहते हैं
किसी एक को ही बचा पाएंगे हम!
मैं
तुम्हें जनकर
तुम्हें बचाना चाहती हूँ।

Exit mobile version