Black Section Separator
आलिआ का मेट गाला फैशन शो में साड़ी लुक हो रहा वायरल
sushma gupta,7may24,india ground report
मेट गाला से आलिया का पहला लुक सामने आया है।
आलिया मेट गाला रेड कार्पेट पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनकर पहुंचीं।
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट के देसी लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
आलिया साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
विदेश में भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए आलिया ने देसी लुक अपनाया
उन्होंने बालों का सुंदर बन बनाया। इसके साथ ही मांग टीका और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
आलिया ने इस दौरान बातचीत में कहा, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।
यह मेट में मेरा दूसरा मौका है, लेकिन साड़ी पहनने का यह मेरा पहला मौका है।'