Black Section Separator

एंटी एजिंग के लिए घर पर बनायें फेस सीरम, भूल जायेंगें महंगे सीरम 

sushma gupta,3may24,india ground report

आजकल फेस सीरम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

लेकिन कैसा हो अगर हम कहें कि आप फेस सीरम को घर पर ही बनाकर पैसे बचा सकते हैं?

तो फिर देर किस बात की है आइए तैयार करते हैं घर पर बने ये फेस सीरम।

1 छोटी कटोरी गुलाब जल, 1 छोटी कटोरी जोजोबा ऑयल,10 बूंद विटामिन ई ऑयल, 4 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 1 ड्रॉपर बोतल

इन चीजों की है जरूरत

बताई गई सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स कर दें।

ऐसे करें तैयार

अब इसे एक कांच की बोतल में स्टोर करके रख दें। जिस तरह आप मार्किट वाले फेस सीरम का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह इसका इस्तेमाल करें।

ऐसे करें इस्तेमाल 

इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी नुस्खे को डायरेक्ट स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है तो पहले डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही त्वचा पर कुछ लगाएं।

नोट -