Black Section Separator
क्यों हिन्दू धर्म में
पीपल का पेड़
ना काटने की परंपरा है?
sushma gupta,18APR24,india ground report
पीपल को न काटने के पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं.
1.
ऐसा माना जाता है कि पीपल को विष्णु का वरदान मिला है कि जो कोई शनिवार को
पीपल की पूजा
करेगा, उस पर लक्ष्मी की कृपा रहेगी.
2.
पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि नष्ट होने की आशंका रहती है.
3.
शास्त्रों में भी पीपल को हर तरह से उपयोगी माना गया है. इसके धार्मिक महत्त्व को आधार बनाकर इसे न काटने का नियम है.
4.
ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन छोड़कर पर्यावरण को लाभ पहुंचाने में पीपल का शायद ही कोई जोड़ हो.
5.
ऐसी मान्यता है कि पीपल की पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
6.
शास्त्रों में तो यहां तक कहा गया है कि अगर कोई पीपल को कटते हुए देखता भी है, तो उसे भी शनिदोष लगता है.
दरअसल, शास्त्रों की रचना करने वालों ने इस तरह के नियम बनाए, जिससे मनुष्य के साथ-साथ पर्यावरण और पूरी पृथ्वी को लाभ हो.